Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

22 मार्च: आज के दिन नादिर शाह ने दिल्ली में कराया कत्लेआम

22 मार्च: आज के दिन नादिर शाह ने दिल्ली में कराया कत्लेआम

देश-दुनिया के इतिहास में 22 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. 1739 में इसी तारीख को मुगलों की राजधानी दिल्ली में फारस (अब ईरान) की फौज ने कत्लेआम किया था. दरअसल, मार्च 1739 में फारस के बादशाह नादिर शाह ने भारत पर अचानक हमला कर दिया. करनाल में हुई लड़ाई में मुगलिया सेना की बुरी तरह से शिकस्त हुई. इसके बाद नादिर शाह का दिल्ली पर कब्जा हो गया. उसके लाल किला पहुंचने के बाद दिल्ली में दंगे भड़क गए और लोगों ने उसकी सेना के कई सिपाहियों को मार दिया. इससे गुस्साए नादिर शाह ने दिल्ली में ‘कत्लेआम’ का हुक्म दिया. इसके बाद पुरानी दिल्ली के कई इलाकों में उसकी फौज ने आम लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को इतिहास में ‘कत्लेआम’ के तौर पर जाना जाता है.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1890ः रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने.

1942ः सर स्टैफर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन भारत पहुंचा.

1942ः दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान की नौसेना और वायुसेना ने पोर्ट ब्लेयर में कदम रखा.

1947ः लॉर्ड माउंटबेटन आखिरी वायसराय के तौर पर भारत आए.

1964ः कलकत्ता में पहली विंटेज कार रैली का आयोजन.

1969ः भारतीय पेट्रो केमिकल्स निगम लिमिटेड का उद्घाटन.

1977ः आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त शिकस्त. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा.

1993ः पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया.

1995ः रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पेलियाकोव साढ़े चौदह माह के रिकार्ड अंतरिक्ष प्रवास के पश्चात पृथ्वी के लिए रवाना.

1999ः भारतीय शेखर कपूर की फिल्म एलिजाबेथ को सर्वश्रेष्ठ मेकअप का आस्कर पुरस्कार.

1999ः जार्डन के शाह अब्दुल्ला ने अपनी पत्नी राजकुमारी रानिया को आधिकारिक रूप से महारानी नामित किया.

2000ः फ्रेंच गुयाना के कौरू से इनसैट 3 बी का प्रक्षेपण.

2003ः पाकिस्तान सरकार ने इराक पर अमेरिकी हमले के मद्देनजर सैफ सेल प्रतियोगिता स्थगित की.

2007ः पाकिस्तान ने हत्फ-7 मिसाइल का परीक्षण किया.

जन्म

1877ः भारतीय उद्योगपति टीवी सुन्दरम अयंगर.

1882ः उर्दू के पत्रकार और समाज सुधारक मुंशी दयानारायण निगम.

1885ः भारतीय पुरातत्व वैज्ञानिक गुलाम याजदानी.

1893ः चटगांव विद्रोह का नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी सूर्य सेन.

1922ः भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चिंतामणी पाणिग्रही.

1929ः असम के पूर्व राज्यपाल अनिसेत्ति रघुवीर.

1960ः भारतीय शास्त्रीय संगीतकार रागिनी त्रिवेदी.

निधन

1971ः स्वतंत्रता सेनानी हनुमान प्रसाद पोद्दार.

1977ः केरल के प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता एके गोपालन.

2000ः नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री वमुजो फेसाओ.

2007ः भारतीय दार्शनिक उप्पलुरी गोपाल कृष्णमूर्ति.

2021ः दिग्गज पटकथा लेखक सागर सरहदी.

दिवस

विश्व जल दिवस

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply