Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

21 मार्चः इंदिरा-संजय चुनाव हारे, पांच दिन बाद आपातकाल खत्म

21 मार्चः इंदिरा-संजय चुनाव हारे, पांच दिन बाद आपातकाल खत्म

देश-दुनिया के इतिहास में 21 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. यह तारीख भारतीय लोकतंत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है. 1977 में 21 मार्च को देश से आपातकाल हटा था.

आपातकाल की जड़ 1971 में हुए लोकसभा चुनाव से जुड़ी है. इस चुनाव में इंदिरा गांधी ने रायबरेली सीट से राजनारायण को हराया था. राजनारायण ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में इंदिरा गांधी के निर्वाचन को चुनौती दी. 12 जून, 1975 को तत्कालीन जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा गांधी का चुनाव निरस्त कर छह साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद इंदिरा गांधी पर विपक्ष ने इस्तीफे का दबाव बनाया. मगर उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया.

विरोध थमता न देख 26 जून, 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आकाशवाणी पर दिए संदेश में आपातकाल लगाने की घोषणा की. इस घोषणा के कुछ घंटे पहले ही 25 और 26 जून की दरमियानी रात आपातकाल के आदेश पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने दस्तखत किया था. इस दौरान विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर जेलों में ठूंस दिया गया. जनता पर अत्याचार किए गए. बावजूद इसके विरोध के स्वर नहीं थमे और 18 जनवरी, 1977 को इंदिरा ने अचानक मार्च में लोकसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया. 16 मार्च को चुनाव हुए. इंदिरा और उनके पुत्र संजय दोनों चुनाव हार गए. इसके बाद 21 मार्च को आपातकाल खत्म हो गया. कांग्रेस महज 153 सीटों पर सिमट गई और देश में जनता पार्टी की सरकार बनी. 24 मार्च को मोरारजी देसाई ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1349ः जर्मनी के एरफर्ट शहर में ब्लैक डेथ दंगों में तीन हजार यहूदियों का कत्ल.

1413ः हेनरी पंचम को इंग्लैंड का राजा बनाया गया.

1791ः ब्रिटिश सेना ने बेंगलुरु को टीपू सुल्तान से छीना.

1836ः कोलकाता में पहले सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत. अब इसका नाम नेशनल लाइब्रेरी है.

1857ः जापान की राजधानी टोक्यो में आए विध्वंसक भूकंप में करीब एक लाख सात हजार लोगों की मौत.

1858ः लखनऊ में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की मशाल जलाने वाले सिपाहियों ने आत्मसमर्पण किया.

1887ः बंबई (अब मुंबई) में प्रार्थना समाज की स्थापना.

1935: फारसी भाषा वाले देश फारस का नाम बदल कर ईरान किया गया. नाम बदलने का प्रस्ताव जर्मनी में ईरान के राजदूत की तरफ से आया था.

1954ः पहले फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह का आयोजन.

1960ः दक्षिण अफ्रीका के शहर शार्पविल में गोरी पुलिस ने रंगभेद के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे काले लोगों के एक समूह पर गोलियां बरसाई. इस गोलीबारी में 69 लोगों की जान गई.

1963ः दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में शामिल अलकतरा जेल बंद कर दी गई. यह जेल सैन फ्रांसिस्को खाड़ी के अलकतरा आईलैंड पर थी.

1977: जून 1975 में भारत में लगाए गए आपातकाल को समाप्त किया गया.

1990ः दक्षिण अफ्रीका से आजाद होकर नामीबिया स्वतंत्र देश बना. 106 साल तक नामीबिया पर जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका का शासन रहा.

2000ः ताइवान की संसद ने चीन के साथ सीधे व्यापार और परिवहन पर पिछले 50 साल से जारी प्रतिबंध को समाप्त किया.

2006ः ट्विटर के सह संस्थापक जैक डोरसी ने पहला सार्वजनिक ट्वीट भेजा. उन्होंने लिखा-जस्ट सेटिंग अप माई ट्विटर.

जन्म

1768: महान फ्रांसीसी गणितज्ञ जोसेफ फोर्ये.

1887ः भारतीय दार्शनिक और मानवतावाद के प्रबल समर्थक मानवेंद्र नाथ राय.

1916ः शहनाईवादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां.

1934ः भारतीय राजनीतिज्ञ बूटा सिंह.

1978ः अभिनेत्री रानी मुखर्जी.

निधन

1952ः प्रमुख साहित्यकार केशव प्रसाद मिश्र.

2003ः प्रसिद्ध उपन्यासकार शिवानी.

2009ः मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित मेजर मोहित शर्मा.

दिवस

1-विश्व वानिकी दिवस

2-विश्व कठपुतली दिवस

3-अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस

4-विश्व कविता दिवस

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply