New Delhi: दिल्ली के शाहदरा थाना के के ज्योति नगर इलाके में रूह कंपा देने वाली वारदात हुई है. यहां सुशील नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी अनुराधा, 6 साल की बेटी और 13 साल के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. बेटे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आगे की जांच जारी है. इस वारदात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या करने से पहले इंटरनेट पर ‘हाउ टू टाइ नॉट’ सर्च किया था। घटना स्थल पर 3 शव मिले हैं। एफएसएल की टीमें घटना स्थल का मुआयना कर रही हैं
1 thought on “दिल्ली में शख्स ने पत्नी, बेटी और बेटा की चाकू मारकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या”