Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Mahindra Electric XUV400 की शुरुआती 5000 Booking पर स्‍पेशल प्राइस ऑफर

Mahindra Electric XUV400 Booking: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने नई इलेक्ट्रिक कार XUV400 की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने हाल ही में इस New EV Car को लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. बुकिंग कार कंपनी की ऑफिशियल बसाइट के जरिए ऑनलाइन कराई जा सकती है.

महिंंद्रा इलेक्ट्रिक XUV400 की बुकिंग के एडवांटेज

महिंंद्रा इलेक्ट्रिक XUV400 का प्राइस 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं इसकी शुरुआती प्राइस कंपनी को मिलने वाली पहली 5,000 बुकिंग के लिए लागू हैं. इसकी डिलीवरी मार्च से शुरू हो सकती है. कंपनी का दावा है कि वह XUV400 के लॉन्च के एक वर्ष के अंदर इसकी 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी.

महिंंद्रा इलेक्ट्रिक XUV400 का मुकाबला Tata Nexon EV, Hyundai Kona EV और MG ZS EV से होगा. इसे पांच कलर्स – आर्कटिंग ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपाली ब्लैक और इनफिनिटी ब्लू में लॉन्च किया जा रहा है. इसमें सैटिन कॉपर का डुअल टोन ऑप्शन भी होगा.

महिंंद्रा इलेक्ट्रिक XUV400 की बैटरी और वारंटी

XUV400 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर तीन वर्ष की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिलेगी. इसकी बैटरी और मोटर के लिए आठ वर्ष या 1,60,000 किलोमीटर की अतिरिक्त वॉरंटी होगी. Mahindra XUV400 का EC लोअर वेरिएंट है.

इसकी 34.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की रेंज देती है. XUV400 EL में 39.4 kWh की लिथियन-आयन बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 456 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसमें पावर 150 PS और टॉर्क 310 Nm का है. यह 7.2 kW के चार्जर के साथ आती है. देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री तेजी से बढ़ रही है.

8.3 सेकेंड में पकड़ती है 100 किमी स्‍पीड

कंपनी का दावा है कि नॉन-लग्जरी सेगमेंट में XUV400 में सबसे तेजी से स्पीड पकड़ने की क्षमता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि यह केवल 8.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 kmph की है. इसमें तीन विभिन्न ड्राइविंग मोड, Fun Fast और Fearless हैं.

पिछले कुछ वर्षों में देश में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी है. टाटा मोटर्स ने पिछले वर्ष के अंत में 50,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिलीवरी का आंकड़ा हासिल किया था. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी दे रही हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply