Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में पवार बनाम पवार की लड़ाई रोमांचक हो गई है. बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और नेता अजीत पवार ने अपने- अपने समर्थक विधायकों, सांसदों की बैठक बुलाई है.
शरद गुट की बैठक दोपहर एक बजे दक्षिण मुंबई यशवंतराव चव्हाण केंद्र में होगी, जबकि अजीत गुट की बैठक सुबह 11 बजे उपनगरीय बांद्रा के भुजबल नॉलेज सिटी में होगी. जिस गुट में जितने ज्यादा विधायक, वही असली एनसीपी होने का संवैधानिक दावा कर सकेगा.
सूत्रों के मुताबिक शरद गुट की बैठक में आने वालों से एफिडेविट लाने को कहा गया है। इसके लिए व्हिप भी जारी किया गया है. इससे पहले मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अजीत की मौजूदगी में एनसीपी कोटे के मंत्रियों के संभावित विभागों पर चर्चा हुई.
अजीत ने लगाई चाचा की फोटो, शरद बोले- न लगाएं
अजीत ने मंगलवार को मुंबई में सचिवालय के पास एक बंगले में एनसीपी का नया दफ्तर शुरू किया. इसमें उन्होंने चाचा शरद की फोटो लगाई. हालांकि शरद पवार ने इस पर कहा कि जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया, उन्हें मेरी तस्वीर के इस्तेमाल का हक नहीं है.
इससे पहले दफ्तर को लेकर हंगामा भी हुआ. सुबह अजीत गुट के नेता यहां पहुंचे तो ताला लगा था. चाबी उद्धव गुट के अंबादास दानवे के पीए के पास थी. जैसे-तैसे ताला खुलवाया गया.
किसके पास कितने विधायक …. अभी सिर्फ दावे
अजीत गुट का दावा है कि उसके पास 40 विधायक हैं. इनके हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को दिया है, पर इस दावे के खिलाफ कई ने कहा है कि अनजाने में हस्ताक्षर लिए गए जो विधायक शरद के समर्थन में हैं, उन्होंने उनके साथ वाली फोटो शेयर की है. इनमें अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, रोहित पवार, संदीप क्षीरसागर, प्राजक्त तनपुरे शामिल हैं. अजीत के साथ अभी शपथ लेने वाले विधायक ही दिख रहे हैं – 3 निर्दलीयों का भी समर्थन है.