Madhupur Election Results 13th Round: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव (Mahupur By Election Counting) को लेकर काउंटिंग (मतगणना) जारी है. 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन झामुमो प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी से गंगा नारायण सिंह समेत अन्य उम्मीदवार हैं. जेएमएम उम्मीदवार हफीजुल अंसारी (JMM candidate Hafizul Ansari) को 13वें राउंड के बाद कुल 60492 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह (BJP candidate Ganga Narayan Singh) को 57441 वोट मिले हैं. आज इनकी किस्मत के फैसले का दिन है. जेएमएम उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
Madhupur election result 2021: 13th Round Counting Update
- गंगा नारायण सिंह:- 4885 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 57441
- हफीजुल हसन:- 3501 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 60492
3.अशोक कुमार ठाकुर:- 103 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1514
4.उत्तम कुमार यादव:- 138(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1103
5.किशन कुमार बथवाल:- 38 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 548
6.राजेन्द्र कुमार:- 65 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1229
- कुल नोटा:- 2764