दिवंगत बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आज भी उनके फैंस याद करते हैं. जब भी सुशांत की फिल्मों का जिक्र होता है, तो ‘धोनी’ फिल्म का नाम सबसे ऊपर आता है. एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story) साल 2016 में रिलीज हुई थी.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. यह फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. स्टार स्टूडियोज ने एक ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है.
12 मई को फिर रिलीज होगी धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
स्टार स्टूडियोज के मुताबिक, धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को 12 मई 2023 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा. नीरज पांडे द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के जीवन पर आधारित है.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अलावा दिशा पटानी, कियारा आडवाणी, अनुपम खेर, भूमिका चावला और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.
धोनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. आंकड़ों पर भरोसा किया जाए, तो फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया था. इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज, इंस्पायर्ड एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स ने प्रोड्यूस किया था.
यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. फिल्म का दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज होना सुशांत के फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.
सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी संदिग्ध मौत
14 जून 2020 को महज 34 साल की उम्र में सुशांत की मौत हो गई थी. मौत की वजह आत्महत्या बताई गई, लेकिन उस पर काफी विवाद हुआ.
जीटीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से दुनियाभर में पहचाने गए सुशांत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘काई पो छे!’ से की थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था. सुशांत को छिछोरे, डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी और केदारनाथ में उनकी भूमिकाओं के लिए भी याद किया जाता है.