मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)- आज लवर के साथ रोमांस के पल बिताने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ेंगे। पार्टनर से कोई स्पेशल गिफ्ट मिलेगा. सिंगल की आंखें साथी को देखने के लिए बेचैन रहेगी.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)- जो लोग रिलेशन में हैं, वो किसी बात को लेकर एक-दूसरे से विवाद कर सकते हैं. अन्य अपनी लव लाइफ को खूब एन्जॉय करेंगे. सिंगल उदास महसूस करेंगे.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)- लवर की बांहों में आकर तन-मन को चैन मिलेगा. पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. सिंगल की नजर साथी को ढूंढेगी.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)- आज लवर से दूरी बनानी पड़ सकती है. जो लोग रिलेशनशिप में हैं, वे किसी बात पर अपने पार्टनर पर शक कर सकते हैं.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)- आज प्रेमी इंटिमेसी का मजा लेंगे. एक-दूसरे को स्पेशल फील कराएंगे।खास प्लान कर सकते हैं. सपनों में मनचाहे लवर के साथ रोमांस करेंगे.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)- आज पार्टनर जोश में रहेगा. बांहों में भरेंगे. खुद को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. सुख की प्राप्ति होगी. सिंगल का दिल जोर-जोर से धड़कने लगेगा.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)- आज लवर रोमांस करने के मूड में रहेंगे. हालांकि कम समय के लिए मुलाकात होने के कारण मजा नहीं कर पाएंगे. सिंगल किसी के करीब जाने का प्रयास करेंगे.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)- पार्टनर प्यार के रंग भरने का प्रयास करेंगे. दंपत्ति हनीमून पर जा सकते हैं. कुछ लवर अपने साथी की एक झलक देखने को तरस जाएंगे.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)- आज लव लाइफ में संतुष्टि मिलेगी. ब्रेकअप के बाद सिंगल को सच्चे प्यार का एहसास होगा. कोई मित्र आपकी मदद करेगा.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)- आज लवर की प्यार भरी नजरें दिल को घायल कर देंगी. शानदार मौसम का मजा लेने के लिए एक-दूसरे की बांहों में खोए जाएंगे. दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)- आज लवर को खुश करने के लिए प्रयास करेंगे. मूवी देखने जा सकते हैं. रोमांटिक मौसम को देखकर पार्टनर रोमांस करने के मूड में रहेंगे.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)- लवर आज रोमांस का मजा लेंगे. पार्टनर को नए लुक में देखकर बेहद खुश रहेंगे. एकांत में मिलने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है.