
राँची । बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में गेट पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले छात्र दोषी कर्मचारी का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों छात्रों और कर्मचारी के बीच हुई घटना के बाद छात्र आक्रोशित थे । पिछले दिनों हुई वार्ता विफल रही।बिरसा कृषी यूनिवर्सिटी खुलने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय के द्वार पर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद विश्वविद्यालय के द्वार पर बैठ गए । न कोई विश्वविद्यालय के अंदर जा पा रहा है और ना ही बाहर आ पा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं।छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई करें और विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी बातों को अनदेखी कर रही है।
विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर पुलिस बल तैनात
छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय द्वार पर बैठ गए।विश्वविद्यालय अधिकारी और कर्मचारी विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर रहे, जबकि बाहर बवाल बढ़ता देख अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी धरना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करने का प्रयास किया फिलहाल विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई । खबर लिखे जाने तक छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय द्वार पर धरने पर बैठे थे।