
राँची:राँची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में सावन में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना को ले कर उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसका विशेष ध्यान रखते हुए, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पहाड़ी मंदिर परिसर का भ्रमण कर कई दिशा-निर्देश दिए.
उपायुक्त
ने
दिया आवश्यक दिशा
निर्देश
पहाड़ी मंदिर में आगामी श्रावण महीने में भक्तों की काफी भीड़ होती है. दूर-दूर से लोग जल चढ़ाने मंदिर आते हैं. पूरे श्रावण मास और विशेषकर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विधि-व्यवस्था के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सिविल सर्जन रांची को श्रद्धालुओं के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया साथ श्रद्धालुओं की कोविड-19 जांच के लिए मेडिकल टीम समय पर पहुंचे इसे सुनिश्चित करने को कहा।
यह रहे मौजूद
भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे और मंदिर समिति के सदस्य रहे मौजूद।