
राँची : जैक इंटरमीडिएट कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की। भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री को शिक्षा मंत्री ने अवगत कराया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा इंटरमीडिएट के संकाय कॉमर्स एवं आर्ट्स 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। राज्य गठन के बाद पहला ऐसा मौका होगा जब इंटर के संकाय कॉमर्स में 92.75% एवं संकाय आर्ट्स में 97.43% विद्यार्थियों ने सफलता पायी है।
जैक के अच्छे रिजल्ट होने पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री ने आज के इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सफल हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।