
कांके: जिले के कांके प्रखंड मुख्यालय में KCC मेगा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान 94 किसानों ने ऋण के लिए आवेदन जमा किया।तो वही 133 किसानों के बिच 79 लाख 71 हजार की कुल ऋण की राशि वितरण की गई।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन प्राप्त करने हेतु आवश्यक कागजातों जरूरी हो साथ ही बैंकों को सख्त निर्देश दिए की आवेदनों पर त्वरित कारवाई कर स्वीकृत करें साथ ही अपने स्तर पर लंबित नही रखे।मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिलवंत कुमार भट्ट, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुदीप्ता बरियार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदेश्वर दास, बी टी एम प्रदीप सरकार, ए टी एम शुक्ला सरकार, सभी कृषक मित्र, पंचायत सचिव एम जनसेवक आदि उपस्थित थे