
IPL Closing Ceremony: आईपीएल के समापन समारोह में गूँजेगा झारखंड का ढांक,अहमदाबाद में झारखंड के कलाकार की प्रस्तुति होगी.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा . इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में झारखंड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे . समापन समारोह में कांके प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव मनातु के रहने वाले दीनबंधु ठाकुर अपनी टीम के सदस्यीय के साथ परफॉर्म करेंगे.कलाकारों के दल में मंटू लोहरा, बजरंग नायक ,जगलाल महतो, संदीप ठाकुर ,जीतवाहन महतो शामिल हैं. दीनबंधु ठाकुर ने गांव की गांव के ही लड़कों के साथ बाजा बजाने की शुरुआत की थी और कलकुंज का गठन किया. उन्होंने देश के साथ विदेशों में भी अपनी कला का जादू बिखेरा है. उनकी टीम कई अन्य राज्य में भी अपना कला का जादू का परचम लहरा चुकी है।