New Delhi: सूक्ष्म, लघु और मध्यम इंटरप्राइजेज (MSME) उद्यमियों को अब सिर्फ 59 मिनट में 1 करोड़ तक का लोन देगा. इसके लिए बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ ऑनलाइन अप्लारई करना है. ऑनलाइन लोन अप्लाई करने से पहले बस आपको सिर्फ जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे.
कारोबार बढ़ाने के लिए सरकारी क्षेत्र की बैंक सिर्फ 59 मिनट में लोन देने के लिए तैयार हैं. 21 सरकारी क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता इसे लेकर अहम बैठक की गई. बैठक के बाद अरुण जेटली ने इस सुविधा को लॉन्च किया. मौके पर उन्होंने 59 मिनट में लोन की जानकारी देते हुए बताया कि लोन के आवेदन बिना बैंक के शाखा गये एमएसएमई उद्यमी 59 मिनट में लोन के लिए ऑनलाइन अप्रूवल ले सकेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ‘सबसे ज्यादा रोजगार एमएसएमई देता है और इसे ज्यादा क्रेडिट की आवश्यकता है.
59 मिनट में लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
अब आपको बताते हैं एमएसएमई उद्यमी कैसे लोन हासिल कर सकेंगे. सबसे पहले आपको WWW.PSBLOANSIN59MINUTES.COM पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिये आवेदक को अपना जीएसटीएन, जीएसटी यूजर आईडी, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग लॉगिन आईडी पासवर्ड, बैंक स्टेटमेंट चाहिए होगा. लोन करने वाले आवेदक को जीएसटी डिटेल्स भरना होगा, साथ आईटीआर डिटेल्स और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा.
इस प्रक्रिया के बाद आपको वेबसाइट के बैकेंड में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के वेबसाइट पर जाना होगा, मल्टीपल फ्रॉड चेकअप होंगे साथ सिबिल जांच भी होगी. एमएसएमई स्कोरिंग, प्रोडक्ट – पॉलिसी जांच की जायेगी. उसके बाद लोन के लिए ऑनलाइन 59 मिनट में ऑटो अप्रूवल मिल जायेगा.
लोन के ऑटो अप्रूवल के बाद बैंकर की भूमिका आती है. वो उद्यमी के व्यवसाय के साइट पर डिलिजेंस और वेरिफिकेशन के लिये जाएगा. बैंकर की तरफ से रियल टाईम कैम रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद बैंक फैसला लेगा कि लोन दिया जाएगा या नहीं. अगर लोन आवेदन को मंजूरी मिल गई तो 8 दिनों में आवेदक को 1 करोड़ रुपये तक लोन दे दिया जाएगा.
पीएसबीलोन-इन-59-मिनट्स के लिये सिडबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, इंडियन बैंक और विजया बैंक ने आपस में साझेदारी की है.