Ranchi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उग्रवादियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. अब उन्होंने रांची से बिल्कुल सटे हरदाग में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान के औद्योगिक यूनिट के बाहर पोस्टर चिपका कर मौत का फरमान सुनाया है. प्रतुल ने कहा इससे पहले उनके द्वारा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष से रंगदारी मांगने की बात भी पोस्टर में कही गई है.
इसे भी पढ़ें: खूंटी दुष्कर्म घटना पर पुलिस प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही: आरती कुजूर
औद्योगिक यूनिटों के बाहर चिपकाया पोस्टर
प्रतुल ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद लगातार उग्रवादी घटनाएं हो रही हैं. व्यवसायियों को लेवी के लिए न सिर्फ फोन आ रहा है. बल्कि, उनके औद्योगिक यूनिटों के बाहर पोस्टर भी चिपकाए जा रहा है. अब तो उग्रवादी जन अदालत भी लगाने लगे हैं. जब रांची से सटे इलाकों का ऐसा हाल है तो सुदूर ग्रामीण और जंगल के क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. प्रतुल ने झारखंड पुलिस से आग्रह किया की इस धमकी पर कड़ी कार्रवाई हो और उग्रवादियों के खिलाफ सुनियोजित अभियान चले.
2 thoughts on “लोजपा प्रदेश अध्यक्ष को उग्रवादी धमकी दिये जाने के बाद भाजपा हुआ हेमंत सरकार पर हमलावर”