Take a fresh look at your lifestyle.

[List] आईपीएल 2019 यानी सीजन 12 की 8 टीमें और प्‍लेयर्स

0

आईपीएल 2019 यानी सीजन 12 का बिगुल भी बज चुका है. 23 मार्च से आईपीएल लीग शुरू होने जा रही है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सीजन 12 में कुल 8 टीमें होंगी.

राजस्थान रॉयल्स

पर्स: 20.95 करोड़
खर्च: 13.80 करोड़
बचे: 7.15 करोड़

टीम स्ट्रैंथ: 25
भारतीय: 17
विदेशी: 8

रिटेन- स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, अजिंक्य रहाणे, के गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमन बिरला, एस मिथुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिनी, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर.
अंदर (नीलामी)- जयदेव उनादकत, वरुण आरोन, ओशाने थॉमस, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, रियान पराग, मनन वोहरा, शुभम रंजाने.

किंग्स इलेवन पंजाब

पर्स- 36.20 करोड़
खर्च- 32.50 करोड़
बचे- 3.70

टीम स्ट्रैंथ- 23
भारतीय- 15
विदेशी-8

रिटेन- क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, आर. अश्विन (कप्तान), अंकित राजपूत, ऐंड्रू टाय, मुजीब उर रहमान, मनदीप सिंह.
अंदर (नीलामी): वरुण चक्रवर्ती, सैम करन, मोहम्मद शमी, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, मोजिज हेनरीकेस, हार्दस विजोइन, दर्शन नालकंडे, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, अग्निवेश अयाची, मुरुगन अश्विन.

दिल्ली कैपिटल्स

पर्स- 25.50 करोड़ रुपये
खर्च- 17.80 करोड़ रुपये
बचे- 7.70 करोड़ रुपये

टीम स्ट्रैंथ- 25
भारतीय- 17
विदेशी- 8

रिटेन- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी साव, ऋषभ पंत, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, अवेश खान
अंदर (नीलामी): कॉलिंग इंग्रम, अक्षर पटेल, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, शरफेन रदरफोर्ड, कीमो पाउल, जलज सक्सेना, बंदारु अय्यप्पा

कोलकाता नाइट राइडर्स

पर्स- 15.20 करोड़ रुपये
खर्च किए- 9.15 करोड़ रुपये
बचे- 6.05 करोड़ रुपये

टीम स्ट्रैंथ- 21
भारतीय- 13
विदेशी- 8

रिटेन- दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा.
अंदर (नीलामी): कार्लोस ब्रैथवेट, लॉकी फर्ग्युसन, एनरिच नॉर्च, निखिल नाइक, हैरी गर्नी, पृथ्वीराज यारा, जो डेनली, श्रीकांत मुंधे

मुंबई इंडियंस

पर्स- 11.15 करोड़ रुपये
खर्च- 7.60 करोड़ रुपये
बचे- 3.55 करोड़ रुपये

टीम स्ट्रैंथ- 24
भारतीय- 16
विदेशी- 8

रिटेन- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, क्रुणाल पंड्या, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चाहर, अनुकूल रॉय, सिद्धार्थ लाड, आदित्य तरे, इविन लुईस, कायरन पोलार्ड, बेन कटिंग्स, मिशेल मैकलेनगन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरनडारफ
अंदर (नीलामी): बरिंदर सिंह सरण, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जसवाल, रसिक दार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पर्स- 18.15 करोड़ रुपये
खर्च किए- 16.35 करोड़ रुपये
बचे- 1.80 रुपये

टीम स्ट्रैंथ- 24
भारतीय-16
विदेशी- 8

रिटेन- विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, नाथन कूल्टर-नाइल
अंदर (नीलामी): शिवम दुबे, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, प्रयास राय बर्मन, हिम्मत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, हेरिकेन क्लासेन, देवदत्त पेडिकल, मिलिंद कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद

पर्स- 9.70 करोड़ रुपये
खर्च किए- 4.40 करोड़ रुपये
बचे- 5.30 करोड़ रुपये

टीम स्ट्रैंथ- 3
भारतीय- 15
विदेशी- 8

रिटेन- डेविड वॉर्नर, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, बिली स्टानलेक, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बासिल थम्पी, दीपक हूडा
अंदर (नीलामी): जॉनी बेयरस्टॉ, ऋद्धिमान साहा, मार्टिन गप्टिल

चेन्नै सुपर किंग्स

पर्स- 8.4 करोड़ रुपये
खर्च किए – 5.2 करोड़ रुपये
बचे – 3.2 करोड़ रुपये

स्ट्रैंथ- 25
भारतीय खिलाड़ी- 17
विदेशी- 8

रिटेन- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रॉवो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएल आसिफ, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, ए जगदीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई
अंदर (नीलामी): मोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More