Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Lenovo ने लॉन्‍च किया 4 लाख रुपये का गेमिंग लैपटॉप, जानें फीचर्स कितने एडवान्‍स

Lenovo Legion 9i

Lenovo ने €4,499 कीमत की गेमिंंग लैपटॉप लॉन्‍च की है. इंडियन करेंसी में इसे करीब 4 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. यह नई गेमिंग लैपटॉप के अक्टूबर तक मार्केट में आ जाएगी. लगभग 4 लाख रुपये के इस गेमिंग लैपटॉप में क्‍या खास फीचर्स हैं, चलिए मार्केट में आने से पहले आपको बता देते हैं.

4 लाख रुपये के इस लेनेवो गेमिंग लैपटॉप के साथ 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन दिया गया है. यानि कि गेमिंग का मजा बड़ी स्क्रीन पर देने की कोशिश कंपनी ने की है. इसके अलावा इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट है. इसमें 3ms रेस्पॉन्स टाइम दिया गया है. डिवाइस में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जिससे लैपटॉप में एक चमचमाती स्क्रीन उभरकर दिखती है.

Lenovo Legion 9i specifications

Lenovo लैपटॉप में 16 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसमें 3.2K रिजॉल्यूशन और 165Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले में में 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह पैनल Mini LED टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो है और 3ms रेस्पॉन्स टाइम है. यह 100% DCI-P3 कवरेज देता है.

इसके अलावा इसमें VESA DisplayHDR सर्टिफिकेशन मिलती है और Dolby Vision का सपोर्ट भी है. डिस्प्ले पर देखते समय आंखों पर बोझ न पड़े, इसके लिए इसमें TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मौजूद है.

प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो लैपटॉप में 13वीं जेनरेशन का Intel Core i9-13980HX प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में NVIDIA GeForce RTX 4090 Laptop GPU मिलता है. जिसके साथ में 16GB GDDR6 रैम दी गई है. इसमें 64GB की 5600Mhz Dual Channel DDR5 ओवरलॉक्ड स्टोरेज मिलती है. स्टोरेज ऑप्शंस में इसे 2TB तक का सपोर्ट दिया गया है.

READ:  पैसा कमा रहे Youtube Creators के लिए दो बड़ी खबर- एक अच्‍छी और दूसरी बुरी

लैपटॉप को हीटिंग से बचाए रखने के लिए कंपनी ने इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया है जिसे Legion Coldfront कहा है.

बैटरी कैपिसिटी देखें तो इसमें 99.99WHr बैटरी दी गई है जो कि Super Rapid Charge को सपोर्ट करती है. यह 0 से 70 प्रतिशत केवल 30 मिनट में चार्ज हो सकती है. 80 मिनट में यह फुल चार्ज हो सकती है. चार्जिंग के लिए कंपनी ने 330W स्लिम एडेप्टर दिया है.

इसमें 1080p कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी देखें तो इसमें Thunderbolt 4, HDMI 2.1, और RJ45 पोर्ट्स का सपोर्ट मिल जाता है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यह Intel Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.1 को सपोर्ट करता है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: