Ranchi: लालू प्रसाद यादव एवम उनके परिवार के लिए इस वक्त की राहत भरी खबर आ रही है. झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दुमका कोषागार मामले (38A/96 ) में बेल दे दिया है. साढ़े 3 साल जेल मे बिताने के बाद आज राजद सुप्रीमो को कोर्ट ने बेल दे दिया है. इसके पहले कोर्ट ने चाईबासा और देवघर कोषागार मामले मे बेल दे चुका है. अब लालू यादव जेल से बाहर आयेंगे.
बताते चलूँ की चारा घोटाला मामले मे राजद सुप्रीमो लालू यादव जेल मे बन्द थे. जिनकी सेहत हमेसा खराब होने के मामले आते रहते थे. जिसके बाद उन्हे होटवार जेल से रिम्स शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों की सलाह पर फिर उन्हे AIIMS दिल्ली मे शिफ्ट किया गया था, जहां लालू लालू यादव का उचित इलाज किया जा रहा है.
जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने बताया की रिम्स और एम्स के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी. अब लालू यादव एम्स से भी घर जा सकते हैं.