New Delhi: साल 2020 यूं तो काफी चीज़ों के लिए चर्चा में रहा, जिनमें प्रमुख कोरोना वायरस और लॉक डाउन ही रहा. लेकिन इसके अलावा भी काफी कुछ हुआ जो ख़बरों में सुर्खियां बना.
नवंबर के महीने में एटा शहर का एक वीडियो वायरल हुआ. बाजार में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर खासी हलचल थी, तभी 19 साल की लड़की भीड़ के बीच अपने लिए रास्ता बनाने की कोशिश कर रही थी. उसने विनम्रता से 40 वर्षीय महिला से ‘एक्सक्यूज मी आंटी’ कह दिया.
फिर क्या था लड़की के आंटी कहते ही महिला ने आपा खो दिया और उसे गालियां देने लगी. उसने लड़की को थप्पड़ भी मारा, बाल पकड़कर उसे खींचा. उनके बीच खासा झगड़ा हुआ और वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस को व्यस्त बाजार में चल रही इस लड़ाई को रोकने का प्रयास करते देखा गया. बाद में दोनों में समझौता हो गया.