Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Kundli GPT: आ गया ज्‍योतिष की तरह आपका भविष्‍य बताने वाला AI!

Kundli GPT: आ गया ज्‍योतिष की तरह आपका भविष्‍य बताने वाला AI!

बीते कुछ महीनों में एआइ की दुनिया में Chat GPT (चैट जीपीटी) से ज्‍यादा चर्चा शायद ही किसी ने बटोरी होगी. एक चैटबॉट जहां आपके हर सवाल का जवाब मिल सकता है. उसी फार्मूले पर तैयार हो गया है Kundli GPT (कुंडली जीपीटी).

Kundli GPT भी एक एआई-पावर्ड चैटबॉट है, जो किसी व्‍यक्ति की कुंडली तैयार करने और उसका भविष्‍यफल बताने के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इस्‍तेमाल करता है. यानी जो काम अबतक ज्‍योतिष करते आए हैं और आपके ग्रहों-नक्षत्रों के आधार पर आपकी पढ़ाई से लेकर शादीशुदा जिंदगी, नौकरी, स्‍वास्‍थ्‍य आदि का आकलन करते हैं, वही काम Kundli GPT चुटकियों में करने का दावा करता है.

Kundli GPT की खासियत है कि यह प्‍लेटफॉर्म भी आपका भविष्‍य बताने से पहले आपका नाम, जन्‍मतिथि, जन्‍म का समय, स्‍थान जैसी जरूरी बातें पूछता है. फ‍िर एआई की मदद से आपकी कुंडली तैयार कर देता है. उसके बाद आप शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, नौकरी और वैवाहिक जीवन से जुड़े अहम सवालों के जवाब कुंंडली जीपीटी से जान सकते हैं.

Kundli GPT: आ गया ज्‍योतिष की तरह आपका भविष्‍य बताने वाला AI!
Kundli GPT: आ गया ज्‍योतिष की तरह आपका भविष्‍य बताने वाला AI!

कुंडली जीपीटी की वेबसाइट लिखती है कि अगर आप अपने करियर और पेशेवर जीवन के बारे में उत्सुक हैं, तो हमारा चैटबॉट आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर संभावित अवसरों और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है.

अगर आप शादी और पारिवारिक जीवन के बारे में सोच रहे हैं, तो कुंडली चैटबॉट संभावित बाधाओं को दूर करने या सकारात्मक प्रभावों को बढ़ाने के बारे में भविष्यवाणियां और सलाह दे सकता है.

कंपनी यह भी कहती है कि कुंडली जीपीटी एक एक्‍सपेरिमेंटल टूल है और इसका इस्‍तेमाल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए. चैटबॉट जो जानकारी देता है, वह सिर्फ जनरल इन्‍फर्मेशन के लिए है.

READ:  डॉ डूलिटल की तरह पालतू जानवरों से बात कर सकते हैं आप, Chat GPT जैसे एआई टूल से आएगी क्रांति

हमने जब कुंडली जीपीटी की वेबसाइट kundligpt.com को एक्‍सप्‍लोर किया, तो हमें यह उतनी उम्‍दा तरीके से तैयार नहीं लगी. हम बार-बार दूसरे वेब पेजों पर रीडायरेक्‍ट हो रहे थे. वेबसाइट पर ज्‍यादा ट्रैफ‍िकक होने के कारण हमें सवालों के जवाब भी नहीं मिले और ई-मेल आईडी मांगी गई.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: