Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Kudmi Andolan Latest News Update: रेल टेका, डहर छेंका आंदोलन का झारखंड में दिख रहा असर

Jharkhand Kudmi Andolan: रेल टेका, डहर छेंका आंदोलन का झारखंड में दिख रहा असर

Ranchi: सरकारी सूची में एसटी का दर्जा की मांग को लेकर कुड़मी समाज के कई संगठन आज से एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं. सुबह से ही रेल टेका, डहर छेंका (रेल रोको-रास्ता रोको) आंदोलन शुरू हो गया है. झारखंड के कई इलाकों में इसका खास असर दिख रहा है. फिलहाल, पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा हाल्ट में अप डाउन लाइन को जाम कर सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं. अप और डाउन लाइन पर एक कंटेनर ट्रेन और एक गुड्स ट्रैन जाम में फंसी हुई है. इधर, धनबाद में धारा 144 लागू होने के कारण सभी दुकानें बंद है.

डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े आंदोलनकारी

मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के घाघरा हाल्ट पर लगातार दो घंटे से रेलवे ट्रैक जाम है. रेल डीएसपी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वार्ता के लिए पंहुचे गए हैं. अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. ट्रेनों के रिस्टोरेशन के बाद विभिन्न यात्री ट्रेनों के परिचालन में विलंब हो रहा है. पुरी हृषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जाम के कारण फंसी हुई है. घाघरा हाल्ट में धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएसपी ने आंदोलनकारी को इसकी जानकारी दी है. आंदोलनकारी वार्ता के लिए डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.

घाघरा हाल्ट

धनबाद के तोपचांची में सभी दुकानें बंद

धनबाद के तोपचांची प्रखंड के हरिहरपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू है. जिसके कारण गोमो का बाजार, ठेला, खोमचा, घुमटी, सब्जी मार्केट आदि को बंद करा दिया गया.

मुरी जंक्शन के पास आंदोलनकारियों को रोकने के लिए की जा रही है चेकिंग

रांची के मुरी जंक्शन के पास कुड़मी आंदोलनकारियों को रेलवे परिसर तक जाने से रोकने के लिए चेकिंग व्यवस्था लगाई गई है. बता दें कि यहां अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल चक्का जाम ) किये जाने की सूचना है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अत्यधिक संख्या में लोगों के विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्थान किए जाने की सूचना है.

READ:  ST List में शामिल होने के लिए क्रांतिकारी गीतों से एकजुट हो रहे टोटेमिक कुडमी

इस क्रम में सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक परिशांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस आलोक में धारा 144 भी लगा दिया है.

गोमो में रोल रोको आंदोलन

गोमो में दो आंदोलनकारी बाइक से स्टेशन मोड होते हुए लोको बाजार की ओर चले गए. स्टेशन मोड में रुकना भी मुनासिब नहीं समझा. जबकि एक आंदोलनकारी को शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट के पास टहलते हुए देखा गया. इसके अलावा कोई भी आंदोलनकारी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

नीमडीह स्टेशन के पास भारी संख्या में जुट रहे कुड़मी समुदाय के लोग

आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह स्टेशन में आहूत अनिश्चितकालीन रेल टेका ( रेल रोको) आंदोलन को लेकर स्टेशन आस-पास पुलिस बल में छावनी तब्दील कर दिया है.

नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान, चांडिल के जीआरपी रमेश कुमार, जिला पुलिस बल,आरपीएफ और जीआरपीएफ मोर्चा संभाले हुए है. किसी तरह से कुड़मी आंदोलनकारियों को स्टेशन जाने से पहले रोक दिया है. वहीं रेल टेका ( रेल रोको) आंदोलन को लेकर भारी संख्या में कुड़मी समुदाय के लोग जुटने लगे है.

पुलिस ने रघुनाथपुर-पटमदा सड़क मार्ग स्थित नीमडीह रेलवे फाटक के समीप सभी कुड़मी आंदोलन कारीयों को रोक दिया गया है. वहीं कुड़मी आंदोलन को देखते हुए एसडीएम रंजीत लोहरा ने नीमडीह स्टेशन के आस-पास 144 धारा लागू कर दिया है.

कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति में शामिल करने,कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने और आदिवासी सारना धर्म कोड लागू करने की मांग पर आदिवासी कुड़मी समाज ने अनिश्चितकालीन रेल टेका( रेल रोको) आंदोलन की घोषणा किया था.

धनबाद में कई जगहों को किया सड़क जाम

धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के हरिणा मुख्य मार्ग पर स्थित खेसमी गांव के समीप अजीत महतो के नेतृत्व में आंदोलकारी जुट रहे हैं. सीओ सह मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह दलबल के साथ खेसमी गांव, गोमो फ्लाई ओवर, गोमो गुरुद्वारा, पावर हाउस, आरपीएफ शिव मंदिर के समीप बैरिकेडिंगकर आने-जाने वालों पर निगरानी व जांच के बाद जाने दिया जा रहा है.

READ:  चौथे समन के बाद भी ईडी ऑफिस नहीं जाएंगे हेमंत सोरेन, समन के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की याचिका

ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस निवेदन कर रही है

पश्चिमी सिंहभूम के घाघरा हाल्ट में अप डाउन लाइन को जाम कर सैकड़ों कुड़मी समाज के लोग नारेबाजी कर रहे हैं. अप और डाउन लाइन पर एक कंटेनर ट्रेन और एक गुड्स ट्रैन जाम में फंसी हुई है. अनिश्चितकालीन रेल रोको की है तैयारी, हजारों लोगो के खाने और रहने की व्यवस्था है. आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाने के लिए पुलिस निवेदन कर रही है. आंदोलनकारी हटने को तैयार नहीं है. वार्ता के लिए अब तक कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पंहुचे हैं.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: