Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के बुंडू से अगवा छह माह के बच्चे को रांची पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने अपह्रत मासूम को बरामद करने के साथ मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी अनीश गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपित से पूछताछ की जा रही है. बाकी आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है.
बता दें कि राजधानी के बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह गांव से गुरुवार देररात छह माह के बच्चे अंकित को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था. अपह्रत बच्चे के पिता दयाल स्वांसी उर्फ झूलन ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
घटना गुरुवार देर रात की थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे.
6 माह के बच्चे अंकित का दो नवंबर को अन्नप्राशन था. 10 हथियारबंद अपराधी झूलन साहू के घर पहुंचे और उसके पिता दया और मां काजल देवी को कब्जे में ले लिया. झूलन की पत्नी अंबिका देवी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखाया. इस दौरान अपराधियों ने खाना बनाने को कहा.
अंबिका अपने छह माह के बच्चे अंकित को उसकी दादी काजल के गोद में रखकर खाना बनाने लगी. थोड़ी देर बाद अपराधियों ने बच्चे को गोद में ले लिया और काजल देवी को अंदर के कमरे में बंदकर दिया. खाना बनाने के दौरान लाइट चली गई. इसी दौरान अपराधी बच्चे को लेकर फरार हो गए.
अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अंबिका और झूलन ने 2014 में प्रेम विवाह किया था. दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची अंकिता है और छह माह पहले एक बेटा हुआ था, जिसका नाम अंकित है.