Kiara Advani and Siddharth Malhotra’s wedding: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह दोनों कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे. हालांकि एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर की मानें तो इस कपल की शादी सात फरवरी को होगी.
सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन होगा जिसमें मेहंदी, संगीत और हल्दी रस्म के कार्यक्रम शामिल हैं. कपल ने अपनी शादी में गिनेचुने लोगों को ही बुलाया है, इसीलिए इस कपल ने शादी के बाद दो रिसेप्शन होस्ट करने की तैयारी की है जिसमें वो अपने सभी खास लोगों को बुलाएंगे. यह रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई में होंगे. इसके अलावा शादी के दिन सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए इस कपल ने शाहरुख़ खान के एक्स बॉडीगॉर्ड को यासीन को हायर किया है.
ईशा अंबानी भी शामिल होंगी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी में सिर्फ गिने चुने लोग ही शामिल होंगे. इन लोगों में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हैं. गेस्ट में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, मनीष मल्होत्रा और करण जौहर के नाम शामिल हैं, जिन्हें सिद्धार्थ-कियारा की शादी के लिए इनवाइट किया गया है. ऐसी आशंका भी रही है कि कियारा आडवाणी की खास दोस्त ईशा अंबानी पीरामल भी इस शादी में शामिल हो सकती हैं. कियारा अक्सर ईशा अंबानी को अपना सबसे खास दोस्त बताती आई हैं, इसलिए यह देखा जाना दिलचस्प होगा कि क्या ईशा कियारा की शादी में शामिल होंगी या नहीं.