Ranchi: 2 जनवरी से भोजपुरी सिनेमा हैलो हसबैंड की शुटिंग होगी. इसके पहले रांची प्रेस क्लब में इस फिल्म विधिवत मुहूर्त की गई. भोजपुरी फिल्म हैलो हसबैंड एस राज खोरठा वीडियो के बैनर पर निर्माण किया जा रहा है.
फिल्म हैलो हबबैंड के मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के निर्देशक हेमंत कुमार, निर्माता सुरेंद्र कुमार महतो, सह निर्माता मनीष सिंह, सहित फिल्म के नायक सुरेंद्र कुमार महतो, उमी झारखंडी , नायिका हर्षिता अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
बताया गया कि यह फिल्म 2 जनवरी को रांची और हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में इसकी शूटिंग की जाएगी. इस फिल्म से सह निर्माता मनीष सिंह, सहायक निदेशक अविनाश गुप्ता और संगीत दिए हैं माही राज, गीत लिखा हेमंत कुमार, फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले हेमंत कुमार का ही है. कैमरामैन राज बलिराज हैं.
इस फिल्म में प्रिया गिल सहित फिल्म में गायक है रवि राज, शिल्पी राज ,पुनीता प्रिया, मनोज सहरी. अन्य कलाकारों में संजय शिवम, सूरज सिंह, लालबाबू, संजय सिंह कयामत, मुकेश पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे.