Lucknow: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 (Khelo India University Games 2022) के लोगो मैस्कॉट, जर्सी, एंथम और मशाल लॉन्च किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले जो दंगों के लिए जाना जाता था अब खेलों के दंगल के लिए जाना जाता है.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था, यह खिलाड़ियों को सिर्फ तलाशता ही नहीं है, बल्कि तराशता भी है. उत्तर प्रदेश के हर जिले में खेलो इंडिया का सेंटर बनेगा.
उन्होंने कहा कि जब भी भारत कहीं भी मेडल जीतेगा, तो उसमें उत्तर प्रदेश का योगदान जरूर होगा. कुछ दिन पहले ही हमने खेलो इंडिया लॉन्च का पांच वर्ष पूरा किया है. यह बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है. खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीतने का भी काम किया है.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का तीसरा सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है. जिस तरह से यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने का काम किया है और अब खेलो इंडिया गेम्स कि मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है, तो मैं कह सकता हूं कि वह दिन दूर नहीं जब दुनिया के किसी भी कोने में मेडल भारत जीता करेगा तो उत्तर प्रदेश का उसमें बहुत बड़ा योगदान होगा.
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो और ओलंपिक में मेडल जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ा सकें. अंत में ठाकुर ने युवाओं और खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि जीत के लिए खेलें और पेरिस ओलंपिक तक जाएं.
विश्वास है कि यह खेल अपने युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन करने का उत्तर प्रदेश को गौरव प्राप्त हो रहा है. आपने पिछले नौ वर्ष में भारत को बदलते देखा है. दुनिया का भारत के प्रति बदलती धारणाओं को भी देखा है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उसी बदलती धारणा का उदाहरण है. एक दशक पहले खेलों को लोग समय बर्बादी समझते थे लेकिन आज परिवार और लोग खेल के प्रति बच्चे को प्रोत्साहित कर रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय मनीषा में भी कहा गया खेल स्वस्थ शरीर के साधन हैं. खेलो इंडिया फिट इंडिया उसी मूवमेंट का हिस्सा है. आज सांसद खेल प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियों युवाओं के मन मे रुचि जगी है. खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ी है. उत्तर प्रदेश इस भूमिका को बढ़ चढ़ कर प्रोत्साहित कर रहा है. हम 58 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करवा रहे हैं. ग्राम वार्ड मे ओपन जिम का निर्माण हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा खेल विभाग की ओर से युवक मंगल दल को प्रोत्साहित किया जा रहा है. करीब 85 हजार मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित की जा रही है. उत्तर प्रदेश का पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में मेज़र ध्यानचंद के नाम से हो रहा है. उप्र आबादी का बड़ा राज्य है. कोई भी आयोजन यहां वृहद बन जाता है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण का अयोजन करने का अवसर मिल रहा है. विश्वास है कि यह खेल अपने युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
इस मौके पर उप्र सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.