Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

कैरेटिन केयर ने मनाई पहली वर्षगांठ, रांची में ब्‍यूटी सर्विस के लिए पेश किये कई ऑफर

कैरेटिन केयर ने मनाई पहली वर्षगांठ, रांची में ब्‍यूटी सर्विस के लिए पेश किये कई ऑफर

Ranchi: केराटिन ट्रीटमेंट बालों को सीधा, चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए एक लोकप्रिय प्रक्रिया है. इस तरह की सर्विस देने के लिए शुमार रांची का कैरेटिन केयर बहुत ही कम समय में लोगों के बीच मशहूर हो गया है. यूथों का यह पसंददीदा ब्‍यूटी सलून अब रांची में एक साल पूरा कर लिया है.

इस अवसर पर रांची क्‍लब कॉम्‍पलैक्‍स कैंपस में मौजूद कैरेटिन केयर ने अपना पहला एनिवर्सरी सेलिब्रेट ि‍कया.  केरैटिन केयर की ओर से बताया गया ि‍क के पहली वर्षगाँठ के मौके पर यहां कस्‍टमर्स को स्‍पेशल ऑफर्स दिये जा रहे हैं. 

केरैटिन केयर के वर्षगाँठ के मौक़े पर माधुरी सिंह ने बताया की बचपन से ही इस क्षेत्र में उनकी रुचि रही है. मेकअप आर्टिस्ट के रूप में उनका 15 वर्षों का अनुभव रहा है. शुरुआत में वे दूसरे प्रतिष्ठान में काम करते हुए अनुभव हासिल की और बाद में ग्राहकों की माँग पर अपना ख़ुद का प्रतिष्ठान “ केरैटिन केयर” का संचालन कर रही है.

उन्‍होंने बताया ख़ुद का मेकअप आर्टिस्ट होने के कारण कर्मचारियों को भी काफ़ी आसानी होती है. वे सभी एक दूसरे को समझते हैं और ग्राहकों की ज़रूरतों को बखूबी पूरी करते हैं. ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका मुख्य लक्ष्य है. आम ग्राहकों के लिए ज़रूरी जानकारी देते हुए कहती हैं कि मेकअप और सौंदर्य का अपना अलग विज्ञान है. जिससे चेहरे की ख़ूबसूरती बिना नुक़सान पहुँचाए बढ़ाई जा सकती है. कोई भी प्रोडक्ट का उपयोग करने से पहले उसके फ़ायदे – नुक़सान और उसकी विधि को जानना आवश्यक है.

केरैटिन केयर के ट्रेनर सैकत ने बताया की वे देश के बड़े-बड़े ब्रांड प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग देते रहे हैं.

READ:  60 हजार रुपये वाला iPhone 12 Mini सिर्फ 18,499 रुपये में खरीदने का मौका

उन्होंने कहा कि राँची के लोग सीखने में माहिर हैं. केरैटिन केयर के कर्मचारी काफ़ी सहृदय एवं जानकार हैं. केरैटिन केयर राँची जैसे शहर में भी दिल्ली,मुंबई, बंगलौर एवं अन्य बड़े शहरों जैसी उत्तम सेवाएँ दे रही है जो उन शहरों के मुक़ाबले काफ़ी सस्ती है.

उन्होंने बताया कि केरैटिन केयर में सेवाओं की गुणवत्ता और ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी जाती है. प्रतिष्ठान के अंदर ग्राहक प्रीमियम क्वालिटी का वातावरण महसूस कर पायेंगे.

कैरेटिन केयर की पहली एनिवर्सरी के अवसर पर प्रतिष्ठान की संचालिका श्रीमति माधुरी सिंह ने अपने कर्मचारियों के साथ केक काटकर ख़ुशियाँ मनाई.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: