New Delhi: कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. मतदान के तुरंत बाद विभिन्न एजेंसियों और टीवी चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. इन एग्जिट पोल्स की मानें तो कर्नाटक में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस इसमें कुछ बढ़त के साथ आगे और बहुमत के करीब नजर आ रही है.
मतदान बाद हुए इस चुनावी सर्वे में भाजपा 100 सीटों और कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटें लेती हुई दिखाई दे रही है. वही हर बार की तरह इस बार भी राज्य की पार्टी जनता दल सेकुलर कम सीटों के बावजूद गठजोड़ की राजनीति में बड़ी भूमिका में नजर आ सकती है.
कर्नाटक चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे
कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनाव में 72.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस वक्त भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी. इस बार राज्य में लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान के नतीजे 13 मई को आएंगे.
News24 टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 120, भाजपा 92 और जेडीएस 12 सीटों हासिल कर सकता है. एक्सिस माय इंडिया और इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 122 से 140, भाजपा 62 से 80 और जेडीएस 20 से 25 सीटें हासिल कर सकता है.
एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत के करीब दिख रही है. पार्टी को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भाजपा को 83 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 41 और भाजपा को 38 प्रतिशत सीटें मिल सकती हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज नेशन-सीजीएस द्वारा जारी एग्जिट पोल में भाजपा को 114 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने का अनुमान जताया गया है. वहीं कांग्रेस को 86 सीटें, जेडीएस 21 और अन्य को लगभग दो सीटें मिलने का अनुमान है.
मार्टिज द्वारा कराए गए पोल के अनुसार, भाजपा को 79-94 सीटें, वहीं कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेडीएस की 25-33, जबकि अन्य को 2-5 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
पोलस्टार्ट पोल के नतीजों के मुताबिक भाजपा 88-98 सीटें जीतेगी, जबकि कांग्रेस 99-109 सीटें हासिल कर सकती है. वहीं जेडीएस के खाते में 21-26 सीटें और अन्य को लगभग चार सीटें मिलने की उम्मीद है.
1 thought on “Karnataka exit poll 2023: एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटका में कांग्रेस की बनेगी”