Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

Karam Song 2023: ट्रेडिशनल म्यूजिक से लोगों की जुबान पर चढ़े गाने, तेजी से हो रहे हैं वायरल

Karam Song 2023: ट्रेडिशनल म्यूजिक से लोगों की जुबान पर चढ़े गाने, तेजी से हो रहे हैं वायरल

Karam Songs 2023: करम पर्व के गीतों में प्रकृति की अभिव्यक्ति, रिश्तों का तारतम्य व प्यार-दुलार का सागर समाया रहता है. हर साल करम पर नए गीत और एलबम रिलीज होते हैं. इस बार भी कई गीत- एलबम आए हैं, जिनमें पुराने सुपर स्टार रमण गुप्ता, वर्षा रितु के साथ सोनू कुमार, पूजा उरांव, संध्या रानी जैसे नए एक्टर-एक्ट्रेस दिख रहे हैं. सिंगर मोनिका मुंडू, पवन रॉय फिर से जोश में दिख रहे हैं.

Karma Song-बांस कर डाला, J Munda Music: जे मुंडा म्यूजिक करम परब की पूरी विधि को दिखाते हुए सादरी में ‘बांस कर डाला’ गीत रिलीज किया है. गाने में युवाओं को बीच खोती संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है. गीत को गाया महेंद्र मुंडा ने है और म्यूजिक वानी गोल्ड ने दिया है.

करम परब आलक (Karam Parab Aalak): झॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस वर्षा रितु इस बार मोनू राज के साथ ‘करम ‘परब आलक’ में करम नृत्य करती दिख रही हैं. पारंपरिक ड्रेस, नृत्य स्टेप व ट्यून से गाना खूब पॉपुलर हो रहा. लाउड व कलरफुल इस गीत को लिखने के साथ कंपोज अमित तिर्की ने किया है. इस गीत को मोनिक मुंडू और मनवीर नायक ने गाया है. सिनेमेटोग्राफी आकाश लोहरा और डांस रवि लोहरा के हैं. रवि और किरण ग्रुप ने मिलकर कोरियोग्राफी की है. निर्माता और निर्देशक मोनू राज हैं.

करम कर रतिया (Karam Kar Ratiya): रमण गुप्ता और संध्या रानी की जोड़ी एक बार फिर एवीएम नागपुरी यूट्यूब चैनल के करम गाने पर धमाल मचाती दिख रही है. मशहूर सिंगर पवन रॉय की मधुर आवाज में संस्कृति से जुड़ा हुआ प्यारा करम पर्व गीत में रमन और मनमोहक डांस स्टेप से वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. गाने में कैमरा, एडिटिंग और डायरेक्शन सन्नी मंडल का है. निर्माता संतोष कुरे हैं. गाने को विजय प्रभाकर ने लिखा है.

READ:  द केरला स्टोरी के प्रदर्शन पर बंगाल की ममता सरकार ने लगाई रोक

कृपा करु करम राजा (Kripa Karu Karam Raja): ‘कृपा करु करम राजा’ एलबम में रमण गुप्ता का चार्म व संध्या रानी की खूबसूरती लोगों का दिल जीत रही है. नायक सागर के इस एलबम के गाने सरिता देवी और सामु नायक ने गाए हैं. गीत विजय प्रभाकर के हैं और म्यूजिक बबलू स्टूडियो ने दिया है. डीओपी सन्नी मंडल और कोरियोग्राफी सागर और रूपा डांस ग्रुप का है. एलबम के डायरेक्टर विजय प्रभाकर और निर्माता सागर नायक हैं.

करम रतिया (Karam Ratiya): फेमस सिंगर पवन रॉय के यूट्यूब चैनल पर नागपुरी करम वीडियो सॉन्ग ‘करम रतिया धूम मचा रहा है. 3 दिनों में करीब सवा लाख लोगों ने इसे देख लिया है. पवन रॉय ने इसे गाने के साथ एक्टिंग भी की है. उनका साथ पूजा उरांव ने दिया है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: