Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

JUSTIN BIEBER X vespa: 6.45 लाख की स्‍कूटी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

6.45 लाख की स्‍कूटी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

JUSTIN BIEBER X vespa: भारतीय बाजार में 6.45 लाख रुपये की स्‍कूटी पेश की गई है. स्‍कूटी का नाम JUSTIN BIEBER X है. ऑटो ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की इंडियन सब्‍सिडरी ‘पियाजियो वीकल्‍स’ ने इसे भारत में लॉन्‍च किया है.

आमतौर पर लोग स्‍कूटी का इस्‍तेमाल गर्ल्‍स करती है. इसे काफी किफायती भी माना जाता है. लेकिन वेस्‍पा के इस नई स्‍कूटी के साथ ऐसा नहीं है. यह कोई सस्‍ता स्‍कूटी नहीं है. कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यानी आपको इसमें टैक्‍स और देने होंगे. रजिस्‍ट्रेशन फीस, रोड टैक्‍स, इंश्‍योरेंस ये सब अलग से लगेगा जैसा की सभी टू-व्‍हीलर खरीदने के समय चुकाना होता है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि वेस्‍पा का यह एक लिमिटेड एडिशन स्‍कूटी है, जिसकी भारत में 10 से भी कम यूनिट्स बेची जाएंगी. कंपनी ने पिछले साल पहली बार इस स्‍कूटर को पेश किया था और दुनिया में इसे काफी लिमिटेड रूप में सेल किया गया है..

कंपनी का कहना है कि यह लिमिटेड-एडिशन मॉडल है. इसे कनाडाई पॉप स्‍टार ने डिजाइन किया है और जल्‍द प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा (JUSTIN BIEBER X VESPA) का कलेक्टर एडिशन पेश करने के लिए उत्साहित हैं..

जैसाकि हमने बताया यह एक लिमिटेड एडिशन स्‍कूटर है. कंपनी ने इसमें 150cc का इंजन लगाया है. भारत में इसी इंजन के साथ स्‍कूटर को लिया जा सकेगा, जबकि ग्‍लोबल लेवल पर इसका 50 सीसी और 125 सीसी इंजन भी लॉन्‍च किया गया था. कंपनी ने भारत के हिसाब से पर्यावरण नियमों को पूरा किया है और बीएस6 को इसमें जोड़ा है.

READ:  मल्‍टीप्‍लैक्‍स में सर्व होने वाले फूड आइटम्‍स के टैक्‍स में भारी कटौती

स्‍कूटर को सबसे खास बनाती है इसकी संख्‍या. भारत में इसकी 10 से भी कम यूनिट्स बेची जाएंगी. ऐसे में जस्टिन बीबर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा. मुमकिन है कि ये स्‍कूटर भारत में डिमांड बनाएंगे और पूरी तरह से सोल्‍ड आउट हो जाएंगे..

स्‍कूटर की सबसे बड़ी खूबी इसका वाइट कलर है. यह ना सिर्फ बॉडी में बल्कि रिम्स की सैडल, ग्रिप्स और स्पोक तक दिखाई देता है. ब्रैंड का लोगो और बॉडी पैनल दी गई फ्लेम भी सफेद रंग की है. इसके अलावा यह स्‍कूटर मॉडर्न फील देता है. यह आपके स्‍मार्टफोन से भी कनेक्‍ट हो जाता है और तमाम हाईटेक फीचर्स ऑफर करता है. 

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: