Bokaro: रांची की पत्रकार गौरी रानी अपने बड़े भाई की तरह चास के लोगों की सेवा करेंगी. इसके लिए गौरी ने चास मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान मीडिया के सामने किया.
गौरी रानी पूर्व मेयर भोलू पासवान की छोटी बहन हैं. चास नगर निगम में मेयर पद महिलाओं के लिए रिजर्व कर दिया गया है. इसलिए नगर निकाय चुनाव में गौरी रानी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी.
गौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके लिए चास नया नहीं है. भले वह राजनीति में नई है लेकिन वह आने भाई भोलू पासवान के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगी.
उन्होंने कहा कि जन हित के मुद्दों को बतौर पत्रकार उठाती रहीं है लेकिन अब चुनाव मैदान में है तो उन सब काम को पूरा करने का समय आ गया है.
गौरी रानी ने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह चास में शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ बिजली और पानी की समस्याओं को दूर करेंगी.

भोलू पासवान ने कहा कि मेयर रहते पांच वर्षों में मैंने जो कार्य किए वह किसी से छुपा नहीं है. स्वच्छता सर्वेक्षण में चास पहले स्थान पर आया. जनता से किए वादे पूरे किए. मेरी बहन चुनाव जीतने पर चास में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.
1 thought on “पत्रकार गौरी रानी लड़ेंगी नगर निकाय चुनाव, बनेंगी चास की मेयर”