News Highlights
Jio New Prepaid Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कस्टमर्स के लिए ढेरों नए प्लान लेकर आया है. इन सभी आकर्षक प्लान का फायदा 1 सिंतबर से शुरू हो गया है. रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान्स में से एक है 499 रुपए प्रति माह का प्लान, जिसमें डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) का फुल कंटेंट इंज्वाय कर सकते हैं.
Jio New Prepaid Plans के फायदे
डिज़्नी + हॉटस्टार ने भारत में पेश अपनी कंटेंट रेंज में बड़े बदलाव किए हैं. डिज़्नी + हॉटस्टार के इस नए बेहतरीन कंटेंट को जियो यूजर्स तक पहुंचाने के लिए नए प्लान्स पेश किए हैं. अनलिमिटेड वॉयस, डेटा, जियो ऐप्स और एसएमएस के साथ साथ जियो के सभी नए प्रीपेड प्लान्स में डिज़्नी + हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
रिलायंस जियो के मौजूदा प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को डिसनी + हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता था. जिसमें दर्शकों को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल, ब्लॉकबस्टर फिल्में और टीवी शो आदि मिलते थे. 3 भारतीय भाषाओं में डब की गई सामग्री भी उपलब्ध थी.
नए प्लान्स में पहले वाले सभी कंटेंट तो दर्शकों को मिलेंगे ही साथ ही अंग्रेजी भाषा में इंटरनेशनल कंटेंट भी उपलब्ध होगा. जैसे डिज़्नी + ओरिजनल, डिज़्नी मार्वल के टीवी शो, , स्टार वार्स, नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, एफएक्स, शोटाइम जैसे लोकप्रिय कंटेंट दर्शक देख पाएंगे.
Jio New Prepaid Plans with Disney Plus Hotstar Subscription
- नया 499 रू वाला प्रीपेड प्लान में 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 1 माह की है.
- 2 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा, इस प्लान की कीमत 666 रू रखी गई है.
- तीसरा प्लान 888 रू में मिलेगा, 2जीबी प्रतिदिन डेटा वाले इस प्लान की वैलिडिटी तीन माह है.
- यूजर्स चाहे तो 2599 रू में सालाना प्लान भी खरीद सकते हैं, इस प्लान में भी 2 जीबी डेटा हर रोज मिलेगा.