Jio 395 Plan: अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए साल 2023 की शुरुआत में एक शानदार प्लान लेकर आया है. अब आप सिर्फ 395 रुपये खर्च करके 84 दिनों की वैलिडिटी का फायदा ले सकते हैं. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. साथ ही आप इसमें अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाता है.
हम आपको Vodafone Idea, Airtel और Jio के 84 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं. जियो का प्लान एयरटेल और वीआई से कितना सस्ता है.. आइए इन प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Jio का 395 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है. डाटा की बात की जाए तो यह प्लान कुल 6जीबी डाटा प्रदान करता है. वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में 1000 SMS प्रदान किए जाते हैं.
अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps हो जाती है, लेकिन इंटरनेट चलता रहता है.
Airtel का 455 रुपये वाला प्लान
Airtel के 455 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है. डाटा की बात की जाए तो यह प्लान कुल 6जीबी डाटा प्रदान करता है. वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में 900 SMS प्रदान किए जाते हैं.
अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, फ्री Hellotunes, Wynk Music फ्री और FASTag रिचार्ज पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है.
Vodafone Idea का 459 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea के 459 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता दी जाती है. डाटा की बात की जाए तो यह प्लान कुल 6जीबी डाटा प्रदान करता है. वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में 1000 SMS प्रदान किए जाते हैं.
डाटा टैरिफ खत्म होने के बाद 50p/MB चार्ज लगता है. वहीं SMS कोटा खत्म होने पर लोकल के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये चार्ज लगता है. वहीं Vi Movies & TV Basic एक्सेस मिलता है, जिससे लाइव टीवी, न्यूज, मूवीज और ऑरिजनल्स मिलता है.