Ranchi: भारतीय महिला हॉकी कैम्प के लिए झारखंड की पांच खिलाडियों को चुना गया है. यह जानकारी हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दी है.
मनोज कोनबेगी ने बताया कि हॉकी इंडिया द्वारा 08 जुलाई से 05 अगस्त तक जूनियर भारतीय महिला हॉकी कैम्प आयोजित होगी. इसके लिए झारखंड की तीन खिलाडी संगीता कुमारी,सुषमा कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग चयन हुआ है. वहीं सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के कैम्प में भी झारखंड की दो खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को चुना गया है.
यह कैम्प 15 जुलाई से 11अगस्त तक आयोजित है. सीनियर जूनियर दोनों के ही कैम्प का आयोजन स्थल साई सेंटर बंगलौर है. संगीता, सुषमा, व्यूटी सिंमडेगा जिला के करँगागुड़ी की है तथा सलीमा टेटे सिंमडेगा जिला के बरकीछापर की रहने वाली है. चारों ही ख़िलाड़ी आवासीय हॉकी सेंटर सिमडेगा की प्रशिक्षु हैं.
वहीं निक्की प्रधान खूंटी जिला की है. वह फिलहाल रांची रेलवे में कार्यरत है. जूनियर इंडिया टीम की कोच असुंता लकड़ा है.