Jharkhand Women’s Asian Hockey Champions Trophy-2023: झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी-2023 का 27 अक्टूबर 2023 से आगाज़ हो रहा है. प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मोरहाबादी स्थित मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. यहां हॉकी प्रशंसकों के लिए फ्री एंट्री है. इस बीच रांची जिला प्रशासन ने हॉकी स्टेडियम में मैच देखने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं. इन्हें किसी ने नजरअंदाज किया तो उन्हें स्टेडियम के बाहर ही रोक दिया जाएगा.
झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी-2023 मुकाबले का शेड्यूल
आज से रांची के हॉकी स्टेडियम में शुरू हो झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए छह देशों की टीमें खेलेंगी. रांची में सात दिनों तक हॉकी का महामुकाबला देखने को मिलेगा. पहला मैच जापान और मलेशिया के बीच शाम चार बजे से होगा. टूर्नामेंट का आधिकारिक उद्घाटन साढे आठ बजे किया जाएगा. खेल मंत्री हफीजुल हसन उद्घाटन करेंगे. इसस मौके पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी.
पहला मुकाबला: जापान और मलेशिया के बीच शाम 4 बजे
टूर्नामेंट का पहला मैच जापान और मलेशिया के बीच शाम चार बजे होगा. छह बार आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में जापान दो बार चैंपियन रह चुका है. जबकि मलेशिया की टीम 2013 में तीसरे, 2016 में पांचवे और 2018 में चौथे स्थान पर रही.
दूसरा मुकाबला: कोरिया और चीन के बीच शाम 6:15 में
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला कोरिया व चीन के बीच शाम 6:15 बजे से होगा. कोरिया की टीम 3 बार साल 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन रह चुकी है. जबकि चीन 2011 और 2016 में उपविजेता रही थी. 2010 व 2016 में चौथा और 2018 व 2021 में तीसरा स्थान मिला था.
तीसरा मुकाबला: भारत और थाईलैंड के बीच शाम 8:30 में
पहले दिन का तीसरा मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच होगा. भारत 2016 में चैंपियन रह चुका है, जबकि 2013 व 2018 में रनरअप रहा था. वहीं सिर्फ एक बार 2021 में चैंपियंंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे थाईलैंड को चौथा स्थान मिला था.
सोनी लीव पर लाइव प्रसारण
झारखंड वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी-2023 का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग का राइट सोनी को मिला है. इस के सभी मैच का लाइव मैच सोनी के सभी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा.
मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में फ्री एंट्री
भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. झारखंड की धरती में हॉकी के खिलाडियों से भरा पडा है. नेशनल टीम में झारखंड से सबसे ज्यादा खिलाडी खेलते हैं. ऐसे 2023 के वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियन्स ट्रॉफी को झारखंड सरकार ने स्पांसर कर रहा है और इसके सभी मैच रांची के मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. यहां दर्शकों के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री क गई है.
हॉकी स्टेडियम में फ्री एंट्री के बीच दर्शकों के लिए गाइडलाइन जारी
झारखण्ड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी-2023 दर्शकों के लिए आवश्यक सूचना. दर्शक अपने साथ निम्न प्रकार के कोई सामग्री स्टेडियम में लेकर नहीं जाएंगें –
(1) किसी भी प्रकार का हथियार – लाठी-डंडा, पिस्टल आदि ।
(2) किसी भी प्रकार का पटाखा, माचिस, लाइटर आदि।
(3) किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ – पान | सिगरेट, तम्बाकू, आदि ।
(4) किसी भी प्रकार वा खाद्य पदार्थ. पानी का बोतल आदि।
(5) किसी भी प्रकार या वाद्ययंत्र आदि।
(6) दर्शकों हे अनुरोध है अपना व्यवहार संयमित रखेगें एवं खेल में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं करोगें ।
(7) स्टेशियम दर्शक दीर्घा के भर जाने पर स्टेडियम में प्रवेश बंद का दिया जाएगा, इसके बाद दर्शक मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े स्कीन में मैच का लाइव प्रसारण देख सकेगें ।