Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: भारत और जापान की विजयी हैट्रिक, मलेशिया ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: भारत और जापान की विजयी हैट्रिक, मलेशिया ने कोरिया को ड्रॉ पर रोका

Ranchi: भारत और जापान की महिला हॉकी टीम ने यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 में सोमवार को अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. भारत ने चीन को 2-1 से जबकि जापान ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी. वहीं, एक अन्य मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया.

भारत ने चीन पर 2-1 से जीत दर्ज की

वर्ल्ड नंबर-7 भारतीय टीम ने एशियाई खेलों 2023 की स्वर्ण पदक विजेता चीन के खिलाफ आक्रामक शुरुआत की और पहले क्वार्टर के अंदर ही अपना खाता खोल लिया. मेजबान टीम के लिए यह गोल दीपिका ने 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए किया.

चार बार के एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के लिए दूसरा गोल मिडफील्डर सलीमा टेटे के स्टिक से 26वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में आया. हालांकि चीन ने भी तीसरे क्वार्टर में गोल करके अपना खाता खोल लिया. टीम के लिए यह गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.

चौथे और अंतिम क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लेकिन भारतीय टीम ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत रखते हुए एक गोल की बढ़त के साथ मैच को 2-1 से जीत लिया और अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली.

तीसरी जीत के साथ भारत के हुए 9 अंक

भारत की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है. मेजबान टीम के अब नौ अंक हो गए हैं और वो छह टीमों की अंकतालिका में मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. जापान भी लगातार तीन जीत के बाद नौ अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. वहीं, कोरिया तीसरे और चीन चौथे नंबर पर है. मलेशिया पांचवें और थाईलैंड छठे नंबर पर है.

READ:  TAC Meeting: निकाय चुनाव में ST आरक्षण को लेकर Hemant Soren ने बुलाई TAC की आपात बैठक

जापान की विजयी हैट्रिक

इससे पहले, जापान ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए थाईलैंड को 4-0 से रौंदकर अपनी विजयी हैट्रिक पूरी कर ली. वर्ल्ड रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज जापान के लिए मेइ तोरियामा ने 29वें, कप्तान यूरी नागाई ने 34वें, काना उराता ने 35वें और फिर चिको फुजिबायाशी ने 50वें में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए.

जापान की तीन मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है जबकि थाईलैंड की लगातार तीसरी हार है. वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड की टीम तीन मैचों में ही अब तक 17 गोल खा चुकी है और सिर्फ एक ही गोल कर पाई है.

वहीं, दिन के पहले मुकाबले में कोरिया और मलेशिया आमने-सामने हुई. कोरिया को अपनी दूसरी और मलेशिया की टीम अपना खाता खोलने के लिए मुकाबले में उतरी. लेकिन दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा.

पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद वर्ल्ड नंबर-12 कोरिया ने दूसरे हाफ में 35वें मिनट में सिओ सुयोंग के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. सुयोंग को हालांकि 57वें मिनट में ग्रीन कार्ड का सामना करना पड़ा.

लेकिन मलेशिया ने जल्द ही मैच में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. मलेशिया के लिए यह गोल अजहर नूर ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. वर्ल्ड नंबर-19 मलेशिया को तीन मैचों के बाद अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है. टीम को अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को है खिताब की तलाश

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं. लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है. भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: