Jharkhand Women Asian Champions Trophy 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयरथ जारी रखते हुए झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची-2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर दूसरी बार इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
मेजबान टीम ने रविवार को यहां मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में जापान को 4-0 से हराया. वहीं, चीन ने कोरिया को 2-1 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया.

स्वर्ण पदक मुकाबले में भारतीय टीम ने हाफ टाइम की समाप्ति तक 1-0 की बढ़त बना ली थी. भारत के लिए यह गोल संगीता कुमारी ने 17वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया.
मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में भी अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखा और तीन गोल और दाग दिए. टीम के दूसरा गोल नेहा ने 46वें, तीसरा गोल लालरेमसियामी ने 57वें और चौथा तथा अंतिम गोल वंदना कटारिया ने 60वें मिनट में किया.
भारत की इस संस्करण में सात मैचों में यह लगातार सातवीं जीत थी. भारतीय टीम के लिए संगीत कुमारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल किए जबकि चीन की जियाकी झोंग सात गोल के साथ टॉप स्कोरर रहीं.

स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपये और प्रत्येक सपोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी.
इससे पहले, कांस्य पदक मुकाबले में चीन के लिए यी चेन ने तीसरे और तियांतियन लोउ ने 47वें मिनट में गोल किए. वहीं, कोरिया के लिए एकमात्र गोल सुजिन एन ने 38वें मिनट में दागा. कोरिया को चौथे, मलेशिया को पांचवें और थाईलैंड को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा.

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं. लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत ने इससे पहले, साल 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था. भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा सुपर संडे
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बहुत बधाई दी है. श्री मुंडा ने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट और हॉकी के लिए सुपर संडे था.
how many players were there in Indian Team from Jharkhand?