Jharkhand Women Asian Champions Trophy 2023: भारत ने जापान को हराकर झारखंड वीमेंस एशिन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को 4-0 से हरा दिया.
भारतीय टीम की खिलाड़ी एक्का दीप ग्रेस को प्लेयर ऑफ द मैच एवं संगीता कुमारी को राइजिंग स्टार के खिताब से सम्मानित किया गया.

2016 के बाद भारत का पूरा हुआ सपना
राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं. लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है. भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है.

हॉकी रांची में हॉकी का रोमांच
रांची में भारत व जापान के बीच रात साढ़े आठ बजे से हुए फाइनल मुकाबले को देखने को लेकर और हॉकी के इस महासंग्राम का गवाह बनने के लिए खेल प्रेमी स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े थे. हॉकी स्टेडियम के बाहर खेल प्रेमियों की लंबी कतार देखते ही बन रही थी. हॉकी का क्रेज युवा समेत हर आयु वर्ग के लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा था.

सड़क किनारे खेल प्रेमियों की लंबी कतार दिखी और पुलिस पदाधिकारी उन्हें नियंत्रित कर रहे थे. युवा, बच्चे, युवतियां व महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी हॉकी का महासंग्राम देखने को लेकर उत्साहित दिखे. करमटोली चौक के पास खेल प्रेमियों की लंबी कतार दिख रही थी. आपको बता दें कि पहले सेमीफाइनल में जापान ने चीन को 2-1 से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.
