Ranchi: महागठबंधन के पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चला आ रहा महीनों पुराना विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड के झामुमो, जेवीएम, और वामदल के कद्दावर नेता एक बार फिर दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत आला नेताओं से मिले. उनके साथ लंबी बैठकें की. इसके बावजूद सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं सका. कुछ सीटों को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. चाईबासा, धनबाद और जमशेदपुर में कांग्रेस में आपसी विवाद भी है.
विवाद बाकी, रांची में सुलझा लेंगे: हेमंत
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष ने दिल्ली में मीडिया को बताया कि महागठबंधन में सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीटों की घोषणा रांची में की जाएगी. तिथि की घोषणा कब होगी यह घटक दल मिलकर तय करेंगे.
हेमंत ने बताया कि एक-दो सीट को लेकर अभी विवाद खत्म नहीं हुआ है. उसे रांची में सुलझा लिया जाएगा.
वामदल की सीट पर फैसला
कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में सीट बंटवार पर सहमति बन गयी है. शिबू सोरने की मौजूदगी में इसका जल्द औपचारिक ऐलान किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अब गठबंधन में सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं है. वामदल किसी एक सीट पर आपसी सहमति बनाये तो एक सीट दी जा सकती है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि गठबंधन में किसी भी दल को उसके मनपसंद की सभी सीटें नहीं दी जा सकती हैं. अगर पसंद के आधार पर सीटों का चयन हो, तो गोड्डा पर कांग्रेस की स्वाभाविक दावेदारी बनती है. लेकिन राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए सभी दलों के समझौते के लिए तैयार होना होता है.