Ranchi: झारखंड में 130 प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए हुई लैपटॉप खरीद में बडे घोटाले की बात सामने आ रही है. 27 मार्च 2023 को एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों 130 प्रतिभावान छात्रों के बीच लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ तय राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
सरकार की ओर से बताया गया कि छात्र-छात्राओं के बीच 1 करोड 32 लाख रुपये की नकद राशि, लैपटॉप और मोबाइल सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया.

अखबारों में बताया गया कि पुरस्कार में दिये जाने वाले लैपटॉप की कीमत 60 हजार रुपये है. छात्र-छात्राओं को उम्मीद थी कि एक तगडा कंफीग्रेशन वाला शानदार लैपटॉप मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों जो लैपटॉप छात्रों को दिया गया है वह एचपी कंपनी की है. लैपटॉप का मॉडल नंबर HP 245 G8 है. लैपटॉप के बॉक्स में इसकी पैकेजिंग की तारीख जून 2022 और एमआरपी 88,148 रुपये बताई गई है.

60 हजार वाले लैपटॉप की ऑनलाइन कीमत 24,990 रुपये
ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर HP 245 G8 लैपटॉप की कीमत 24,990 रुपये है. इसमे एएमडी राइजन का प्रोसेसर है. स्क्रीन साइज 14 इंच है. 4 जीबी रैम और 1 टीबी का हार्डडिस्क है. यह विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट में HP 245 G8 मॉडल लैपटॉप सेल पर उपलब्ध है. यहां लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट ऑफर है. यहां लैपटॉप की कीमत 31,999 रुपये है. यह लैपटॉप 14 इंच स्क्रीन साइज, राइजन 3 डूअल कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 1 टीबी हार्डडिस्क, विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है.

दोगुने से अधिक कीमत में खरीदी गई लैपटॉप
जिस कंपनी और मॉडल की लैपटॉप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छात्रों को दिया उसकी कीमत 60,000 रुपये नहीं बल्कि ऑनलाइन ईकॉमर्स साइट में 24990 रुपये है. यानी इस लैपटॉप को छात्रों को पुरस्कार में देने के लिए इसकी कीमत से बहुत ज्यादे की बिलिंग की गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 27 मार्च को 130 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देकर पुरस्कृत किया. यानी सरकार ने 130 यूनिट HP 245 G8 लैपटॉप की खरीद की. वह भी दोगुने से भी ज्यादे की कीमत में. ऐसे में 45 लाख से भी ज्यादा के घोटाले की संभावना है. यदि इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो स्मार्टफोन खरीद समेत कई घोटालों का पर्दाफाश संभव है.