Ranchi: गणतंत्र दिवस पर जवानों पर नक्सलियों के हमले और काला झंडा फहराने की आशंका के चलते झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में है. पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है.
दरअसल, खुफिया विभाग ने आशंका जतायी है कि नक्सली गणतंत्र दिवस पर जवानों पर हमला कर सकते हैं. इसके बाद रांची, धनबाद और जमशेदपुर एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी और पुलिस के अन्य शाखाओं के एसपी को अलर्ट किया गया है.
खुफिया विभाग ने कहा है कि नक्सली अपने प्रभाववाले इलाके में पुलिस पिकेट, कैंप, पोस्ट या पेट्रोलिंग पार्टी के अलावा स्कॉर्ट वाहन को निशाना बना सकते हैं. इसके अलावा रेलवे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसके अलावा काला झंडा भी फहरा सकते है.
खुफिया विभाग के इस इनपुट के बाद राज्य के सभी जिले के एसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थान पर पैनी नजर रख रही और होटलों व अन्य जगहों पर भी विशेष चेकिंग अभियान चला रही है.