
राँची: झारखण्ड पार्टी ने रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव के लिए अपने 10 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.इस उप चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर अशोक कुमार भगत,नजीत कुमार,किरण आईंनंद,रिजवान अहमद,एलेस्टर बोदरा,अर्पणा हंस,श्रीमती अंशू लकड़ा,आलोक एक्का,जीवन भूट कुमार पहन,कुमार कामेश चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.रामगढ़ उप चुनाव में स्टार प्रचारकों की घोषणा करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव अशोक भगत ने कहा झारखंड पार्टी रामगढ़ उपचुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ रही है और हमारे विश्वास है कि रामगढ़ उपचुनाव में पार्टी जरूर जीतेगी ।