मेजर जनरल एम० इंद्रबालन ए०डी०जी बिहार एवं झारखंड एन०सी०सी० निदेशालय, पटना के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 जून 2022 को खेलगांव स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 1 झारखंड एन०सी०सी० इकाई के द्वारा नए एन०सी०सी० कैडेटों का नामांकन सुचारू रूप से संपन्न किया गया.
1झारखंड नौसेना इकाई के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट शुभम कुमार अवस्थी, इस इकाई के कर्मियों तथा कैडेटों के देखरेख में संपन्न किया गया . इस परीक्षा के लिए कुल 800 झारखंड राज्य के विभिन्न स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया . इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र/छात्राएं लिखित एवं शारीरिक परीक्षा दोनों पास करना अनिवार्य होता है
आयोजित परीक्षा में कुल 133 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. जिनका नामांकन इस वर्ष एन०सी०सी० के नौसेना इकाई में किया जाएगा.
इस परीक्षा को विधिवत संपन्न कराने में झारखंड राज्य के खेल पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक जीशान कमर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) और जे०एस०एस०पी०एस० के कार्यालय प्रभारी जी० के० राठौर का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
