Ranchi: झारखंड की मुख्य सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में वोट करेगी. इसे लेकर जेएमए अध्यक्ष शिबू सोरेन की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रतिपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा के पक्ष में वोट करेगी. इस पत्र के जरिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है कि 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में वोट करें.
