Ranchi: हाई कोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार मंगलवार 20 नवंबर 2018 से रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. उनके परिवार वालों ने उन्हें तलाशने के लिए डोरंडा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. अधिवक्ता निवारण पुर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार अधिवक्ता सोमवार को अचानक लापता हो गये. उनकी कार हाई कोर्ट परिसर के बाहर लगी हुई थी और मोबाइल उनके चैंबर में था, लेकिन वह कहां गये इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
हाई कोर्ट परिसर में मिला मोबाइल का अंतिम लोकेशन
पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जब तकनीकी शाखा के जरिए उनके मोबाइल नंबर का अंतिम लोकेशन निकाला तब पुलिस को जानकारी मिली है कि वह 20 नवंबर 2018 की दोपहर बाद 2:40 तक हाई कोर्ट परिसर के आस-पास ही थे उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की इसमें पुलिस ने देखा है कि वह अकेले ही हाई कोर्ट से बाहर निकल रहे हैं.
खोज के लिए बनी 6 टीम
डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. उनका अपहरण हुआ है या वे खुद कहीं निकल गए हैं इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है. एसएसपी ने बताया कि उनकी खोज के लिए 6 टीम बनी है.