Jharkhand Election: झारखंड के 81 विधायकों में 49 पर आपराधिक मामले, जानिए किस पार्टी में कितने दागी विधायक
Ranchi: झारखंड में आधे से अधिक विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में राज्य के 81 विधायकों में 49 विधायकों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 38 विधायक ऐसे हैं जिनपर गंभीर मामले दर्ज हैं. 38 गंभीर मामलों वाले विधायकों में तीन विधायक ऐसे हैं, जिनपर हत्या का मुकदमा दर्ज है. जबकि 10 विधायक ऐसे हैं, जिनपर हत्या के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज है.
किस पार्टी के कितने विधायकों पर आपराधिक मामले व गंभीर मामले
भाजपा : कुल 36 विधायक, जिनमें 21 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 15 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
झामुमो : कुल 18 विधायकों में से 11 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 10 के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कांग्रेस : कुल आठ विधायकों में से पांच के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें दो के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
झाविमो : कुल आठ विधायकों में से पांच के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पांचों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गंभीर आपराधिक मामलों का मतलब
जिस आरोप के लिए पांच साल या इससे अधिक की सजा का प्रावधान हो.
वह गैर जमानतीय हो.
चुनाव के लिए रिश्वत ले या उसकी मांग करे.
यौन शोषण, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म आदि का आरोपित हो.
चुनाव को प्रभावित करने के लिए रुपये-पैसे का इस्तेमाल करे.
भ्रष्टाचार का आरोपित हो.
महिलाओं के विरुद्ध अपराध किया हो.