Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

देख रहा बिनोद जुमन मियां सिर्फ दरी बिछायेंगे, वोट बैंक की राजनीति होगी… सबसे सेकुलर पार्टी

देख रहा बिनोद जुमन मीयां सिर्फ दरी बिछायेंगे, वोट बैंक की राजनीति होगी... सबसे सेकुलर पार्टी

Ranchi: टाइटल पर आप जो व्‍यंग्‍य या ताना पढ़ रहे हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं. इस तरह के दर्जन कमेंट सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल रहे हैं. यह कमेंट कांग्रेस पार्टी को लेकर लिखा जा रहा है.

दरअसल कांग्रेस पार्टी के हाईकमान की ओर से झाारखंड के 25 जिला अध्‍यक्षों की एक लिस्‍ट जारी की गई है. इसमें अल्‍पसंख्‍यक मुस्लिम समुदाय से एक भी नाम नहीं है. इसी से नाराज होकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

इस नाराजगी का जवाब झारखंड कांग्रेस के अध्‍यक्ष राजेश ठाकुर के पास क्‍या होता है. उनके पास क्‍या बहाने होते हैं. वह अपनी जवाब कितना गोल-मोल देते हैं या सवाल को ही घुमा देंगे. इसका इंतजार सभी को है.

झारखंड के जिला अध्‍यक्षों की सूची

कांग्रेस  पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड में जिला अध्यक्षों की सूची प्रदेश कमिटी को भेज दिया है. प्रदेश कमिटी को तत्काल प्रभाव से पालन करने का निर्देश दिया गया है. राष्ट्रीय सचिव के सी वेणुगोपाल ने प्रदेश कमिटी द्वारा दिये गए जिला अध्यक्ष के प्रस्ताव को पास कर वापस प्रदेश कमिटी को भेजा है.

जानिये कौन कहां बने जिला अध्यक्ष
शांतनु मिश्रा, रामगढ़
शैलेंद्र कुमार यादव,हजारीबाग
नारायण बर्णवाल, कोडरमा
धनंजय कुमार सिंह, गिरिडीह
दिनेश प्रसाद यादव,गोड्डा
उदय प्रकाश, देवघर
अनिल कुमार ओझा, साहेबगंज
कुमार सरकार, पाकुड़
महेश राम चंद्रवंशी, दुमका
हरि मोहन मिश्रा, जामताड़ा
संतोष कुमार सिंह, धनबाद
उमेश प्रसाद गुप्ता, बोकारो
कुमार राजा, रांची शहर

डॉ राकेश किरण महतो, रांची ग्रामीण
आनंद बिहारी दुबे, पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर)
चंद्र शेखर दास, पश्चिमी सिंहभूम
बिशु हेम्ब्रम, सरायकेला खरसावां
रवि मिश्रा,खूंटी
डेविड तिर्की, सिमडेगा
चैन्तु उरांव,गुमला
सुखर भगत, लोहरदगा
मुनेश्वर उरांव, लातेहार
श्रीकांत तिवारी, गढ़वा
प्रमोद कुमार दुबे, चतरा
जैश रंजन पाठक,पलामू

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply