Jharkhand Board Matric Inter Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक-इंटर की परीक्षा लिखने वाले स्टूडेंट को बड़ी सुविधा देने जा रही है. जो स्टूडेंट 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा दे रहे हैं वह अब अपने चयनित विषयों में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए जैक की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है.
एडमिट कार्ड जारी होने से पहले बदल सकते हैं चयनित विषय
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 10वीं स्टूडेंट अपने चयनित विषयों में संशोधन या बदलाव करना चाहते हैं वह 12 से 23 जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं. वहीं 12वीं के स्टूडेंट 13 जनवरी से 24 जनवरी तक संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
संशोधन की यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसलिए परीक्षार्थियों के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. इसका तरीका बिल्कुल आसान है. यह दो स्टेप पर पूरा होगा.
पहले स्टेप में स्टूडेंट आवेदन करेंगे और दूसरे स्टेप में स्कूल संशोधन प्रक्रिया को पूरा करेगा.
ऑनलाइन आवेदन के लिए http://www.jac.jharkhand.gov.in लॉगइन करना होगा.
यहां पर सब्जेक्ट मॉडिफिकेशन पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी दें.
यदि संशोधन करना चाहते हैं तो यस ऑप्शन पर क्लिक करें और इंफॉरमेशन शीट डाउनलोड करें.
फिर उसे अपने स्कूल या कॉलेज में जमा करें.
इसी डॉक्यूमेंट के आधार पर स्कूल कॉलेज जैक वेबसाइट पर अप्रूवल देंगे.
शिक्षण संस्थान द्वारा डाउनलोड डॉक्यूमेंट जैक के ऑफिस में जमा करेंगे.