Ranchi: झारखंड अलग राज्य का आंदोलन बहुत ही हिंसक हुआ करता था. ऐसे आंदोलनकारियों में एक नाम सरजीत मिर्धा का नाम भी आता है. अलग राज्य के लिए कभी रांची बंद तो कभी बिहार बंद कराया जाता है. इन आंदोलनों में सरकारी संपत्तियों को बहुत अधिक नुकसान होता है. ऐसे ही कई आंदोलनों के अगुआ रहे हैं रांची के सरजीत मिर्धा. देखिए पूरा इंटरव्यू.
इसे भी देखें: झारखंड नाम के लिए भी आंदोलनकारियों ने लड़ी थी लड़ाई, वर्ना झारखंडी कहलाते वनवासी