#Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर सिकिदरी घाटी में सड़क हादसे की बड़ी घटना की खबर है. इस बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. बस के नीचे अभी भी कई लोग दबे हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, बस को वहां से उठाने के लिए क्रेन मंगाया गया है.
इधर मीडिया में चल रही खबरों में बताया जा रहा है कि 11 लोगों की मारे जाने की आशंका है. यात्री बस का नाम ‘सुमित’ है, जो रांची से फुसरो जा रही थी. जानकारी के अनुसार सिकिदरी घाटी में यात्री बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे में कई यात्री बस के नीचे दब गये. सूचना के मुताबिक 8-10 लोग बस के नीचे दबे होने की आशंका है.
स्थानीय पुलिस ने हादसे में मारे गये लोगों के बारे में कोई पुष्ट सूचना नहीं दी है. लेकिन पुलिस ने बताया है कि अबतक 108 एंबुलेंस से आठ घायलों रांची के रिम्स ईलाज के लिए भेजा गया है.
इधर कई लोगों के बस के नीचे अभी भी दबे होने की खबर आने के बाद सड़क हादसे में मारे गये लोगों की तादात बढ़ने की संभावना है. फटनास्थल में मदद और राहत कार्य किया जा रहा है. इसमें स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आये हैं.
बस की तेज रफ्तार हो सकती है हादसे की वजह
सिकिदरी घाटी में सुमित यात्री बस के पलट जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस रांची से कथारा, फुसरो बस जा रही थी. गौरतलब है कि ये तीखे मोड़ वाली घाटी है. और गाड़ियों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से यात्री बस पलटी है, उससे आशंका जताई जा रही है कि बस की रफ्तार तेज होगी, जिसके कारण ये हादसा हुआ.