Extra Income: Ideas and Tips for Increasing Your Earnings

IRon Man की तरह उड़ सकेंगे Indian Army के जवान, दिये जाएंगे Jetpack Suit

IRon Man की तरह उड़ सकेंगे Indian Army के सैनिक, दिये जाएंगे Jetpack Suit

Jetpack Suit for Indian Army: भारतीय सेना में जवानों को जल्‍द ही ऐसा सूट दिया जाएगा, जिसे पहनने के बाद वे आयरनमैन की तरह हवा में उड़ सकेंगे. मीडिया में आई खबरों के अनुसार इंडियन आर्मी में जेटपैक सूट लाने की तैयारी की जा रही है.

अब सेना के जवानों के लिए ऐसे सूट खरीदे जाएंगे जिन्हें पहनकर वे हवा में उड़ते हुए लड़ाई कर सकेंगे. Jetpack Suit ऐसा सूट होता है जिसको पहनने के बाद इंसान जेट की तरह उड़ने लगता है. इसके बांहों में भी दिशा कंट्रोल करने के लिए इंजन लगे होते हैं. यह 10 से 15 मीटर ऊंचाई तक हवा में उड़ सकने के लिए खरीदे जाएंगे.

Jetpack Suit को अब तक आपने भले ही फिल्मों में देखा हो, लेकिन अब यह हकीकत बन चुका है और इसे भारतीय सेना में जल्द ही शामिल करने की तैयारी हो रही है.

PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी की ओर से 130 ड्रोन और कुछ जेटपैक सूट खरीदने की बात सामने आई है. इसके जरिए सेना की निगरानी करने की क्षमता और बॉर्डर पर अधिक सक्रिय रूप से सैनिकों की तैनाती करने में मदद मिलेगी. ड्रोन्स को ग्राउंड पर लगे टीथर स्टेशन के जरिए कनेक्ट किया जाएगा जिससे ये लम्बे समय तक ऐसी दूरी तक निगरानी कर पाएंगे जहां तक साधारण मनुष्य की आंख नहीं देख पाती है.

सेना के जवानों के 48 Jetpack Suit खरीदी जाएगी

साथ ही सेना में जेटपैक सूट भी शामिल करने की बात कही गई है. इनकी कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. अभी तक सेना की ओर से इस बात खुलासा नहीं किया गया है कि सूटों को किस कीमत पर खरीदा जाएगा.

READ:  नियोजन नीति को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन, जानें बीजेपी ने क्या कहा

ये सूट गैस टर्बाइन इंजन पर चलते हैं. जो कि 10 से 15 मीटर तक की ऊंचाई पर हवा में उड़ सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेना ऐसे 48 सूट खरीदने का प्लान कर रही है. प्रत्येक सूट में 5 गैस टर्बाइन इंजन होने की बात कही जाती है.

ये जेटपैक सूट 1000hp पावर पैदा कर सकते हैं. साथ ही इन्हें जेट फ्यूल से भी चलाया जा सकता है. हाथों पर भी इंजन वाली बांहें इनमें लगी होती हैं जिससे कि इसे चलाने वाला इसे दिशा दे सकता है.

सेना की ओर से कहा गया है कि Jetpack Suit का वजन 40kg से कम होना चाहिए और इसकी क्षमता इतनी हो कि ये अपने से दोगुना यानि कि लगभग 80kg तक वजन वाले सैनिक को हवा में उड़ा सकें. साथ ही आर्मी की ओर से कहा गया है कि बनाने वाली कंपनी को ये भी ध्यान रखना होगा कि सूट 60 फीसदी तक भारत में ही बना हो.

पिछले 10 सालों से रांची में डिजिटल मीडिया से जुड़ाव रहा है. Website Designing, Content Writing, SEO और Social Media Marketing के बदलते नए तकनीकों में दिलचस्‍पी है.

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

%d bloggers like this: